आईपीएल में कल कमजोर हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंतिम चार की जंग को बड़ा रोचक कर दिया है. अब ऐसा लग रहा है कि कोई भी टीम अंतिम चार में जा सकती है. वहीं केवल गुजरात टाइटंस ही अभी तक अंतिम चार में पक्की तरह से पहुंच पाया है. रविवार की शाम को खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. धमाकेदार शुरूआत के बाद राजस्थान ने बीस ओवरों में 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल ने 35 दूसरे ओपनर जोश बटलर ने 95 और कप्तान संजू सैमसन ने 66 रन बनाए.
हैदराबाद की तरफ से सभी गेंदबाज मंहगे ही साबित हुए. 217 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद ने भी ठीकठाक शुरूआत की लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा था, एक समय तो ऐसा लगा कि हैदराबाद लक्ष्य से बहुत दूर रह जायेगा लेकिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के केवल 7 गेंदों में बनाए गए 25 रनों की बदौलत हैदराबाद मैच में बना रहा. हैदराबाद को अंतिम गेंद पर 5 रन चाहिए थे लेकिन ये बॉल संदीप कुमार ने नो बॉल डाल दी, इस गेंद पर तो कोई रन नहीं बना अब आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. अंतिम गेंद पर अब्दुल समद के छक्का मारकर हैदराबाद को कभी ना भूलने वाली जीत दिलवा दी. अपनी छोटी सी पारी से मैच का रूख बदलने वाले ग्लेन फिलिप्स को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. राजस्थान के लिए चहल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में केवल 29 रन देकर 4 विकेट झटके. अब हैदराबाद सहित तीन टीमों ने 10 में से 4 मैच जीते है. हैदराबाद की इस जीत के बाद आईपीएल की जंग बड़ी रोमांचक हो गई है. गुजरात टाइटंस के अलावा किसी और टीम की अंतिम चार में जगह पक्की नहीं दिख रही है और ना ही कोई टीम इस अंतिम चार की दौड़ से बाहर नजर आ रही है.