हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है। ईडी ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है। कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए अवैध माइनिंग के मामलों के बाद यह ईडी का बड़ा एक्शन है। दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। पिछले 24 घंटे से ये रेड जारी है।
नेता के ठिकानों से अवैध हथियार जब्त
आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों से अवैध हथियार भी जब्त किए हैं। यह हथियार विदेशी बताए जा रहे हैं। बरामद हथिया में कुछ मेड इन जर्मनी के हैं। ईडी की टीम ने इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है। इसके अलावा 5 किलो सोना भी बरामद किया गया है। नोटों की गिनती अभी जारी है। सूत्रों की मानें तो अबतक 5 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसके अलावा 100 से अधिक शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। आईएनएलडी नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर जब नोटों की गड्डियां मिलने लगीं तो ईडी के अफसर भी हैरान रह गए। आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे तक 5 करोड़ रुपये की गिनती की जा सकी थी। बरामद कैश की गिनती फिलहाल की जा रही है।
कई ठिकानों पर छापेमारी
ईडी की टीम ने दिलबाग सिंह के तमाम ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। हरियाणा के यमुनानगर के साथ-साथ सोनीपत, करनाल, मोहाली, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि करनाल में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है, तो वहीं कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है।