Sawan Special: सावन का महीना हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव इस पूरे महीने अपने भक्तों पर सीधे कृपा बरसाते हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर सावन महीने में सोमवार को व्रत रखा जाए, तो व्यक्ति को मनचाहा फल मिलता है।
ऐसा बोला जाता है कि भोले बाबा को भक्तों के प्यार के आलावा कुछ नहीं चाहिए होता है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के कई तरीके है और आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके और एक खास मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जप करने से भोले नाथ आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे…
सोमवार को ऐसे करें पूजा
प्रात:काल में स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े धारण कर लें। पूजन सामग्री के साथ पूजा घर या शिव मंदिर जाएं। अगर घर पर ही मंदिर है तो मंदिर की साफ-सफाई कर लें। सबसे पहले शिव जी का जल से अभिषेक करें। उसके बाद उनको चंदन, अक्षत्, बेलपत्र समेत सभी पूजन सामग्री एक-एक करके अर्पित करें। इस दौरान शिव मंत्र का उच्चारण करते रहें। सभी वस्तुएं अर्पित करने के बाद शिवलिंग की आधी परिक्रमा करें। फिर शिव जी को प्रणाम करें। पूजा के बाद आप शिव चालीसा या फिर सोमवार की व्रत कथा पढ़ सकते हैं। उसके समापन पर घी का दीपक जलाएं और महादेव की आरती करें।
First Sawan Somwar 2024: सावन का पहला सोमवार आज, जानें इसका महत्व
Sawan Special: इस मंत्र का करें जाप
ज्योतिश शास्त्र की माने तो सावन के महीने में शिवपूजन, शिवपुराण, रुद्राभिषेक, शिव कथा, शिव स्तोत्रों और “ॐ नम: शिवाय” का पाठ करना भक्तों के लिए काफी लाभदायक होता है।
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन सोमवार के व्रत से भक्त के सभी कष्टों का निवारण होता है और वह सुखी जीवन व्यतीत करता है। सावन सोमवार को व्रत रखने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जिन लोगों के विवाह में कोई बाधा हो या देरी हो रही है तो उनको सावन सोमवार व्रत करना चाहिए।