पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर आज सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची।सीबीआई की टीम इस समय राबड़ी देवी के घर पर रेड कर रही है। आपको बता दें कि इस कार्यवाई के पीछे की वजह जमीन के बदले नौकरी देने का मामला है। इस पूरे मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को आरोपी बताया जा रहा है।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम का पूरा मामला
दरहसल, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है। जिसके चलते CBI ने 23 सितंबर 2021 को प्रारंभिक जांच शुरू की थी। सीबीआई की जांच में सामने आया कि रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में घोटाला हुआ है। जिसके बाद CBI ने 18 मई 2022 को ये FIR दर्ज कर ली और जांच में जुट गई। सीबीआई की दाखिल हुई चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च 2023 को पेश होने निर्देश दिए थे। तारीख से पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी घर पहुंच गई है और जांच कर रही हैं।
कौन-कौन है मौजूद
जिस समय टीम पहुंची, राबड़ी देवी विधान परिषद जाने की तैयारी में जूटी थी। वहीं, सीबीआई टीम जब राबड़ी देवी के आवास पहुंची उस समय उप मुख्यमंत्री और विधानसभा सदस्य तेजस्वी यादव के साथ लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।