देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को पंजाब को 14345 करोड रुपए की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में कई विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनिल सरीर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 939 करोड रुपए की लागत से समराला चौक से लुधियाना निगम सीमा पर 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा नेता अनिल सरीर ने कहा कि 11 मार्च को पंजाब के अलग-अलग स्थान पर 11670 करोड रुपए के विकास कार्यों का न्यू पत्थर रखा जाएगा। इसमें 31 किलोमीटर लंबा अंबाला चंडीगढ़ ग्रीन फील्ड सपोर्ट से लल्लन 31 किलोमीटर लंबा विकास मेहता बतला से डेरा बाबा नानक 43 किलोमीटर लंबा गोगा बघा पुराना से बजाखाना 47 किलोमीटर लंबा छह लेन जालंधर बायपास ग्रीनफील्ड 54 किलोमीटर अमृतसर से भटिंडा 62 किलोमीटर लंबा अमृतसर बठिंडा ग्रीनफील्ड क्षेत्र 30 किलोमीटर लंबा लुधियाना भटिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे और दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे आदि शामिल है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार दिन-रात काम रही है। आजमगढ़ में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं।