आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ सीएम केजरीवाल के पीए पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर मंत्री आतिशी को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि केस में तलब किया है। साथ ही 29 जून को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने आतिशी के उन आरोपों पर संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने आप विधायकों को रिश्वत देने और खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किया।
जानें पूरा मामला
दरअसल, आप नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि वह आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इसके चलते भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले की सुनावई कर रही एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकर कर किया। साथ ही आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भी जारी किया।
आम आदमी पार्टी पहले से घिरी है विवादो में
बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले से ही मुश्किलों से घिरी हुई हैं। दिल्ली शराब घोटाला मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के साथ ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को जमानत मिल गई हैं, जबकि मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में हैं। इतना ही नहीं अपनी आय से अधिक संपत्ति मामले में सत्येंद्र जैन भी जेल की सलाखों के पीछे हैं।