संदेशखाली मामले को लेकर आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार पर फटकार लगाई। हाल ही में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न की कई घटनाएं उजागर हुई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव व हिंसा भड़क गई थी। इस मामले को लेकर ममता सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है।
आज हुई सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही थी।
BIG BREAKING: Calcutta High Court takes suo moto cognizance in Sandeshkhali mass rape!
— Treeni (@TheTreeni) February 20, 2024
Orders immediate arrest of TMC MLA Shahjahan Sheikh pic.twitter.com/inM9XrF1tn
अदालत ने इतने दिनों बाद भी अब तक शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर राज्य सरकार व पुलिस की भूमिका पर गहरी नाराजगी जताई। अदालत ने इसी के साथ टिप्पणी की कि संदेशखाली में जो कुछ भी हो रहा है इस पूरी घटना के लिए शाहजहां शेख जिम्मेदार है। मुख्य न्यायाधीश ने यह भी टिप्पणी की कि देखते हैं शाहजहां शेख कितना ताकतवर है।