Raaj Kumar Anand Resigned: अपनी चीफ लीडरशिप के जेल में जाने से पहले ही त्रस्त चल रही आम आदमी पार्टी को बुधवार को एक और झटका लगा। ‘आप’ की दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद व पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राजकुमार का कहना है कि वे भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं थे। यहां उनका साफ इशारा दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर था जिसके चलते अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
भ्रष्टाचार से नहीं जुड़ सकता, पार्टी में दलितों के लिए भी सम्मान नहीं
राजकुमार पटेल नगर एरिया से एमएलए हैं और वे केजरीवाल की दिल्ली कैबिनेट में सोशल वेलफेयर और SC/ST मंत्री थे। राजकुमार ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि वे मौजूदा भ्रष्टाचार के साथ खुद को कनेक्ट नहीं कर सकते। आप भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ही खड़ी हुई थी लेकिन अब पार्टी ही भ्रष्टाचार के मामले में फंस गई है। मैं अपना नाम इस भ्रष्टाचार में नहीं जोड़ सकता हूं।
राजकुमार ने यह भी कहा कि आप पार्टी के नेता बदल गए हैं। राजनीति अभी भी ऐसी है जैसी पहले थी। राजकुमार ने यह भी कहा कि पार्टी में दलितों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। पार्टी ने इस पर कोई काम नहीं किया। दलित विधायकों, मंत्रियों के लिए पार्टी में कोई सम्मान नहीं है। ऐसे में मेरे इस पार्टी में बने रहने का कोई तुक नहीं है।
#WATCH | Delhi | Raaj Kumar Anand says, "We have 13 Rajya Sabha MPs, but none of them are Dalit, women or from backward classes. There is no respect for Dalit MLAs, councillors and ministers in this party. In such a situation, all Dalits feel cheated. Due to all this, it is… pic.twitter.com/b2WAi7z7FK
— ANI (@ANI) April 10, 2024
राजकुमार के खिलाफ भी हुई थी ईडी की रेड
यहां ध्यान देने की बात है कि ईडी ने राजकुमार आनंद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल रेड की थी। उनके घर की तलाशी ली गई थी। इस मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक लोकल कोर्ट में शिकायत दर्ज की है, जिसमें आयात में गलत घोषणाएं करने, 7 करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी और अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन का आरोप लगाया गया है। इसके बाद, ईडी ने इस मामले के संबंध में आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
#WATCH | On the resignation of Raaj Kumar Anand as Delhi minister and AAP leader, Saurabh Bharadwaj says, "Everyone knows that there was an ED raid at his residence. He was under pressure and got scared. We have no complaints from him…He was given a script and he had no other… pic.twitter.com/okedMnuUVb
— ANI (@ANI) April 10, 2024
इस पर ‘आप’ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि राज कुमार आनंद के पार्टी छोड़ने के फैसले के पीछे भाजपा का हाथ है। सिंह ने आप का पुराना राग अलापते हुए कहा कि भाजपा मंत्रियों और विधायकों को तोड़ने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।