पंजाब सरकार ने 3 मार्च से सूबे का बजट सत्र बुलाने की अनुमति नहीं देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है। पंजाब सरकार ने कहा है कि राज्यपाल ने सरकार की सिफ़ारिश के बावजूद अनुमति नहीं दी है। पंजाब सरकार की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को आज या कल सुनने का अनुरोध किया। कोर्ट ने कहा कि आज 3.50 बजे इस मामले को सुनेंगे।
वहीं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल रोहित पहले ही मुख्यमंत्री से कह चुके हैं कि पूर्व में उनकी तरफ़ से जो सवाल मुख्यमंत्री से पुछे गए उनके जवाब संवैधानिक तौर पर नहीं दिये गये है ऐसे में वो पहले क़ानूनी राय लेंगे।