होली आने वाली है और उत्तर प्रदेश में होली बड़ी ही धूमधाम और हुड़दंग के साथ मनाई जाती है लेकिन इस बार योगी सरकार का एक फैसला उत्तर प्रदेश की होली के रंग को फीका कर सकता है. योगी सरकार ने होली या किसी भी अन्य त्योहार के दौरान बजने वाले अश्लील और फूहड़ गानों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. वहीं होली के दिन किसी अन्य धार्मिक स्थलों पर रंग ना डालने व गलत बयानबाजी से रोकने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित किया है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं.
दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम बने योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता, शरारत या किसी भी धर्म का असम्मान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जायेगा किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों और महीनों में होलिकोत्सव, शब-ए बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं, इन त्योहारों पर शोभयात्राएं और जुलूस भी निकाले जाते हैं, इन त्योहारों और इन त्योहारों के दौरान निकलने वाली शोभयात्राओं और जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अशांति या अराजकता ना हो इसके लिए यूपी सरकार लगातार अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही है.
उत्तर प्रदेश में अक्सर त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक तनाव हो जाता है, जिसमें कभी कभी भारी नुकसान हो जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी की वर्तमान सरकार पूरी तरह से सावधानी बरत रही है और पुलिस प्रशासन को इसके लिए जरूरी निर्देश भी समय समय पर दिए जा रहे है.