इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। हमास के लोग जिस तरह नरसंहार कर रहे हैं। इसी बीच भारत के केरल की मूलत: रहने वाली सविता जो अभी इजराइल में कार्यरत हैं। सविता ने बताया कि किस तरह ड्यूटी पर जब वो कार्यरत थीं तभी हमास उग्रवादियों ने वहां किस तरह हमला बोल दिया और उन्होंने और मीरा जी ने मिलकर इजराइली नागरिकों की रक्षा की।
इज़राइल नागरिकों की जान बचाने के लिए भिड़ी भारतीय महिला, हमास आतंकियों से लिया लोहा
एक तरफ इजरायल के लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकरों और शेल्टरों का सहारा ले रहे हैं, वहीं एक भारतीय महिला ने आतंकियों से लड़कर ऐसी मिसाल पेश की है कि जिसे सुन कर आप भी महिला की हिम्मत की दाद दिए बिना नहीं रह पाएगें। केरला की रहने वाली सविता और उनकी एक और साथी मीरा ने मिल कर हमास आतंकियों के हमले से इज़ाराइली नागरिकों को बचाया। दरअसल, आतंकियों ने सेफ हाउस के दरवाजे को तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन सविता ने भी हिम्मत नहीं हारी और वो दरवाजे को पकड़कर खड़ी रहीं। सविता की हिम्मत के आगे आतंकी हार गए और सेफ हाउस में घुस ही नहीं पाए। पर, इसमें सविता की सहयोगी मीरा का पासपोर्ट तक उनसे छिन गया। सुनिए सविता की जुबानी पूरी कहानी-देखें पूरा विडियो-