Most Expensive Election In World : लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है। देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। ऐसी संभावना है कि 8 या 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार का चुनाव दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा चुनाव रहा। वहीं, एक वोट की कीमत इतनी रही कि जानकर आप चौंक जाएंगे।
2019 की तुलना में हुआ दोगुना खर्च (World Most Expensive Election)
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 की तुलना में दोगुना खर्च आया। यह अमेरिका के चुनाव से भी ज्यादा है। अमेरिका ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 1.20 लाख करोड़ के करीब खर्च किए थे। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के मुताबिक, इस बार के चुनाव में 1 करोड़ 35 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पिछली बार यह खर्च 55-60 हजार करोड़ था।
तीन पार्टियों ने खर्च कर दिए एक लाख करोड़ रुपये (World Most Expensive Election)
सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में सिर्फ बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने ही एक लाख करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए हैं। यह आंकड़ा पिछले चुनाव से करीब डेढ़ गुना अधिक है। पिछले चनाव में हुए खर्च का करीब 45 फीसदी अकेले बीजेपी ने किया था। इस बार यहा आंकड़ा और ज्यादा होने की उम्मीद है।
एक वोट कितने रुपये का पड़ा?
चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में कुल 96.6 करोड़ मतदाता हैं। इस हिसाब से एक वोट की कीमत 700 पड़ती है। पिछले चुनाव में एक वोट की कीमत 700 रुपये थी।
तीसरे कार्यकाल में Modi को ‘साइकिल’ की जरूरत क्यों पड़ी?
चुनाव आयोग ने तय की है खर्च की लिमिट
बता दें कि चुनाव आयोग ने हर प्रत्याशी के लिए खर्च की एक लिमिट तय की है। इसके मुताबिक, लोकसभा चुनाव में एक कैंडिडेट अधिकतम 95 लाख रुपये, जबकि विधानसभा चुनाव में अधिकतम 40 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है। अरुणाचल जैसे छोटे राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अधिकतम 75 लाख रुपये, जबकि विधानसभा चुनाव में अधिकतम 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकते हैं। गौरतलब है कि 1951-52 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कैंडिडेट 25 हजार रुपये ही खर्च कर सकते थे। वहीं, अब यह करीब 300 गुना बढ़कर 75 से 90 लाख रुपये पहुंच गई है।
अग्निवीर को लेकर JDU का बड़ा बयान, कहा- फिर से विचार करने की जरूरत