श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Lok sabha Election 2024: 121 सांसद अनपढ़, 359 5वीं पास; ADR रिपोर्ट

Association for Democratic Reforms (ADR) की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पर प्रकाश डाला गया है। एडीआर के मुताबिक, चुनाव लड़ रहे 8360 उम्मीदवारों में से 8337 पढ़ें-लिखे हैं। वहीं, 121 अनपढ़...
LEADER | MEMBER OF PARLIAMENT | LOKSABHA ELECTION 2024 | SHRESHTH BHARAT

ADR Report: लोकसभा चुनाव के पांच चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इस बीच Association for Democratic Reforms (ADR) की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पर प्रकाश डाला गया है। एडीआर के मुताबिक, चुनाव लड़ रहे 8360 उम्मीदवारों में से 8337 पढ़ें-लिखे हैं। वहीं, 121 अनपढ़ हैं।

एडीआर के मुताबिक, 359 उम्मीदवार पांचवीं क्लास तक, 647 उम्मीदवार आठवीं तक और 1303 उम्मीदवार 12वीं तक पढ़े हैं। वहीं, 1502 उम्मीदवारों ने स्नातक, जबकि 198 उम्मीदवारों ने पीएचडी किया हुआ है।

एडीआर ने लोकसभा का चुनाव लड़ रहे 8360 उम्मीदवारों में से 121 को छोड़कर शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण करके एक रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट को प्रत्याशी के द्वारा दायर हलफनामे से जानकारी लेकर बनाई गई है।

छठे चरण में, 332 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच बताई है, जबकि 487उम्मीदवार  स्नातक या उच्चतर शिक्षा ग्रहण की है। वहीं, 22 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं।  12 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं, जबकि 13 निरक्षर हैं।

सातवें चरण में 402 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा तक बताया है, जबकि 430 उम्मीदवार स्नातक या उच्चतर शिक्षा हासिल की है। इन उम्मीदवारों में से 20 डिप्लोमा धारक हैं। वहीं, 26 उम्मीदवार साक्षर, जबकि 24 निरक्षर हैं।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के  7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 62.2 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन ओडिशा के कंधमाल सीट पर दोबारा गुरुवार को मतदान होना है। यहां मतदान दोबारा होने के बाद कुल मतदान के आंकड़े बदल सकते हैं।

चुनाव आयोग ने मतदान के बाद अंतिम आंकड़ा जारी किया था। आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और 5409 ट्रांसजेंडर समेत कुल 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत थे। इस चरण में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही थी। इस चरण में 61.48 फीसदी पुरुषों और 63 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Bihar
Bihar: नवादा में दबंगों ने मचाया कोहराम, फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर जलाए
Helicopter Service In Ayodhya
राम दर्शन के लिए काशी से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानें किराया
Abdu Rozik
Bigg Boss 16 फेम अब्दू रोजिक का टूटा रिश्ता, जानिए वजह
Malvika Bansod
मालविका का शानदार प्रदर्शन, चीन ओपन में ओलंपिक पदक विजेता को हराया
Ricky Ponting Head Coach of Punjab Kings
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग, ट्रेवर बेलिस की ली जगह
Ashwini Vaishnaw
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रिमंडल ने नए ‘चंद्रयान-4' को दी मंजूरी