श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा सील, आवश्यक सेवा पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

India Nepal border sealed | Lok Sabha Election 2024 | shreshth bharat |

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर भारत-नेपाल की सीमा 72 घंटे के लिए सील कर दी गई है। इस दौरान इमरजेंसी सुविधाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चालू रहेगा।

लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को सील कर दिया है। दरअसल, 13 मई को देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है, जिसके चलते आवाजाही पर रोक लगाते हुए शुक्रवार की शाम से लेकर 13 मई सोमवार की शाम मतदान पूरा होने तक सील किया गया है। बता दें, आपातकालीन सुविधाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सेवा से जुड़े वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चालू रहेगा। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस बल व एसएसबी के द्वारा विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है। बार्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर सीमा क्षेत्र में रोजाना रुपईडीहा से नेपालगंज और नेपालगंज से रूपईडीहा लगभग एक लाख लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन शुक्रवार की शाम सीमा सील होने से रूपईडीहा क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और महामंत्री संजय कुमार के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा सील हो जाने की वजह से मतदान से पहले लाखों रुपए का व्यापार बाधित होता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के मुताबिक, 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए यह फैसला लिया गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 13 मई को मतदान होना है, जिसके चलते सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान को देखते हुए 72 घंटे के लिए भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य