Neha Sharma Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ा। एक्ट्रेस ने भी पिता के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था। हालांकि उनका यह प्रयास विफल रहा और 4 जून को जब चुनाव परिणाम सामने आए तो अजीत शर्मा को भागलपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने पिता का हौंसला बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की हार का जिक्र किया है। नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हम सभी के लिए ये बहुत ही मुश्किल दिन रहा लेकिन हमने कांटे की टक्कर दी और मैं लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर भरोसा किया और उन्हें वोट किया। हम आगे बढ़ रहे हैं और नए पड़ाव के लिए तैयार हैं। क्योंकि आगे बढ़ते रहने में ही जीत है।’
नेहा शर्मा ने लिखी कविता
नेहा शर्मा ने अपने पिता का हौंसला बढ़ाने के लिए लेखक द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता ‘वीर तुम बढ़े चलो’ की भी चार लाइन्स लिखीं- ‘सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो। तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं। वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो! इसके साथ ही रेड हार्ट इमोजी और हैशटैग भागलपुर लोकसभा भी लिखा।’
नेहा शर्मा के पिता को मिली हार
नेहा शर्मा के पिता भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव हार गए हैं। अजीत शर्मा को अजय मंडल ने 104868 वोटों से चुनाव मैदान में पटखनी दी है। एक्ट्रेस के पिता ने हार के बाद अपने बयान में कहा है कि जनता का फैसला उनको मंजूर है। वह विधायक के रूप में भागलपुर की जनता के लिए काम करते रहेंगे, क्योंकि पिछले 5 साल में सांसद ने तो यहां कोई काम नहीं किया है।