कांग्रेस की प्रवक्ता रह चुकी राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में दो दिनों पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य में साजिश रचे जाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। बीजेपी को लेकर राधिका ने कहा कि अगर देश की जनता चाहती है कि वाकई देश में विकास हो तो मेरी तरह उन्हें भी बीजेपी के साथ आना होगा।
कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप
राधिका खेड़ा ने कहा कि यह राष्ट्रपिता गांधी के जमाने की कांग्रेस नहीं है। यह राम विरोधी और हिंदू विरोधी कांग्रेस है। राम मंदिर में दर्शन करने को लेकर भी राधिका ने वाकये का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि माता कौशल्या की धरती पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मेरे खिलाफ साजिश रची गई।
‘जनता को क्या न्याय देगी कांग्रेस’
राधिका ने कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस आलाकमान नेताओं पर पार्टी के भीतर निंदनीय काम करने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। इस्तीफा देने के बाद राधिका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला सहित उनके दो साथियों के पर रायपुर के पार्टी ऑफिस में अभद्रता करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बारे में शीर्ष नेताओं को जानकारी देने के बाद भी कोई एक्शन न लिया जाना बेहद निंदनीय है।