Mukhtar Ansari Postmortem: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है। पुलिस शव को गाजीपुर लेकर जा रही है। बता दें कि उसके पोस्टमार्टम में 5 डॉक्टरों को शामिल किया गया था। मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी हॉस्पिटल पहुंचा था। उमर के साथ उसके तीन रिश्तेदार भी थे। एक कार्डियोलॉजी, एक सर्जन, एक फिजिशियन ने मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। उसकी पूरी जांच करने के लिए कुछ बिसरा भी सुरक्षित रखे गए हैं।
मुख्तार के वकील ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मीडिया और सरकार का कहना है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।क्योंकि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की बात सामने नहीं आती है। ऐसा लगता है कि मौत की असली वजह यही है। दो दिन पहले उनके वकीलों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया था कि उन्हें धीरे-धीरे जहर दिया जा रहा है। हमें बस यह देखना है कि क्या जांच ईमानदारी से की जाती है।
#WATCH | Delhi: Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari's death | Mukhtar Ansari's counsel in Krishnanand Rai murder case Deepak Sharma says, "It is an unfortunate incident. The media and the government say he died of cardiac arrest but we cannot say anything unless we receive… pic.twitter.com/wn6D7iwhFO
— ANI (@ANI) March 29, 2024
अलका राय ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कही बड़ी बात
कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के बाद कहा, आज बाबा विश्वनाथ की कृपा से मुझे न्याय मिला है। हमको तो बाबा विश्वनाथ पर पूरा भरोसा था। आज बाबा विश्वनाथ की कृपा से मुझे न्याय मिला है। सीबीआई कोर्ट से भी हम लोग हार गए थे। आज योगी जी और मोदी जी की देन है जो हमें न्याय मिला। मुख्तार की मौत पर उठने वाले विपक्ष के सवालों पर उन्होंने कहा, ये सब गलत बातें हैं।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Wife of Krishnanand Rai – former BJP MLA who was killed by Mukhtar Ansari – Alka Rai says, "What can I say? This is the blessing of the Almighty. I used to pray to him for justice and the justice has been served today. We never celebrated Holi… pic.twitter.com/SyMFo4TXey
— ANI (@ANI) March 29, 2024