जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले की खबर है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। एक अन्य जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक हमले में 5 जवान घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया है व एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है।
दो वाहनों पर भी जबरदस्त फायरिंग
सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भी आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग की। इसमें से एक गाड़ी एयरफोर्स की थी। ये दोनों गाड़ियां सनाई टॉप के लिए जा रही थीं। घटना पुंछ के शाहसितार इलाके की बताई जा रही है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल नुकसान और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी
एयरफोर्स जवानों के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। आतंकी संगठन ने हमले के बाद इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं, साथ ही दावा कर कहा है कि हम लोगों ने इसमें M-4 राइफल का इस्तेमाल किया है।