India vs Sri Lanka Series Revised Schedule: भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। भारतीय टीम को इस दौरे के बाद श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा। भारत और श्रीलंका दौरे की शुरूआत पहले 26 जुलाई से होनी थी, लेकिन इस सीरीज में होने वाले मैचों में अब बदलाव किया गया है। अब इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से होगा।
भारत के श्रीलंका दौरे में हुआ बदलाव
BCCI ने इस दौरे के शेड्यूल में बदलाव किया है। दरअसल, टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होनी थी। लेकिन, अब बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस दौरे के लिए 20 तारीख के बाद रवाना हो सकती है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। दूसरा 28 और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का आगाज दो अगस्त से होगा, जिसका दूसरा और तीसरा मुकाबला चार और सात अगस्त को खेला जाएगा।
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
श्रीलंका दौरे के लिए जल्द हो सकता है टीम का चयन
भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जिम्बाब्वे के दौरे पर भारत पांच टी20 मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय सीनीयर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का टीम में चयन हो सकता है। इस सीरीज के लिए यही दोनों खिलाड़ी कप्तान ही रेस में आगे बताए जा रहे हैं। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन किया जा सकता है।
IND vs ZIM: यशस्वी के ‘यश’ और गिल के ‘पराक्रम’ से भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, जीती सीरीज