Jammu Kashmir Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई अपने उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ले ली है। बता दें कि सोमवार की सुबह ही BJP ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
सुबद जारी की गई इस लिस्ट में पहले चरण के 15, दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया गया था।
पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था। बताया जा रहा है कि उनका नाम अगली सूची में हो सकता है। इस सूची में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम नहीं था।
रविवार को हुई थी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) को लेकर रविवार को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
Jammu Kashmir Election: BJP की पहली लिस्ट जारी, दोनों पूर्व डिप्टी
इस दिन होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरण में कराए जाएंगे।
Ladakh: लद्दाख में बनेंगे पांच नए जिले, अमित शाह ने दी जानकारी
विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। तीन फेजों के चुनाव में पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होगा।
जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी