AAP Jammu and Kashmir Assembly Elections: आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी प्रभारी इमरान हुसैन ने कहा कि जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत है, उन्हीं सीटों पर आप चुनाव लड़ेगी। वहीं, पार्टी प्रभारी इमरान हुसैन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात और चुनाव रणनीति पर बातचीत की।
पार्टी प्रभारी इमरान हुसैन ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
इमरान हुसैन ने बैठक की जानकारी ‘एक्स’ पर देते हुए लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर की जनता इस बार बदलाव चाहती है, जनता इस बार केजरीवाल मॉडल के लिए वोट करने को तैयार है। आम आदमी पार्टी पूरी मज़बूती से चुनावी मैदान में जनता के हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करेगी।”
जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।
— Imran Hussain इमरान हुसैन (@ImranHussaain) August 20, 2024
जम्मू-कश्मीर की जनता इस बार बदलाव चाहती है, जनता इस बार केजरीवाल मॉडल के लिए वोट करने को तैयार है। आम आदमी पार्टी पूरी… pic.twitter.com/3mF8ZK7dD2
आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। मेरी यहां की जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौक़ा देकर देख लिया है। इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौक़ा दें। अगर हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील करता हूं कि वे अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें।
आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। मेरी यहां की जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौक़ा देकर देख लिया है। इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौक़ा दें।
— AAP (@AamAadmiParty) August 21, 2024
अगर हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां… pic.twitter.com/TXNJSTblA5
विधानसभा की 90 सीटों पर 3 चरणों में होगा मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। विधानसभा की 90 सीटों पर 3 चरण में मतदान किया जाएगा। चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान किया था।
Bharat Bandh: भारत बंद को चंद्रशेखर का मिला समर्थन, सरकार को दी
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र
वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं। जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं। इनमें से 3.71 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
आखिरी बार 2014 में हुए थे चुनाव
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा।