आपकी एक गलती आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है। अगर आप एक Android User हैं और Google Play Store का इस्तेमाल आप apps डाउनलोड करने के लिए करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आज एक ऐसी जानकारी हम आपको देंगे जो सिर्फ आपके लिए है। गूगल प्ले स्टोर को ऍप्लिकेशन्स इनस्टॉल करने का सबसे safe तरीका माना जाता है जिसके जरिए आप लाखों apps download कर सकते हैं, पर हम आपको ये बता दें की इन लाखों apps में से कई ऐसी भी apps होती हैं जो users को भारी नुक्सान पहुंचा सकते हैं। ये ऐप्स आपकी पर्सनल इनफार्मेशन चुराते हैं और उनका आसानी से गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसी ही 12 apps के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं जिनमें VajraSpy नाम का Remote Access Trojan (RAT) मौजूद होता है और इस Malware की मदद से attackers आपकी Personal Information को चुरा सकते हैं। usually Patch Work ATP का इस्तेमाल attackers यूजर का डाटा चुराने के लिए करते हैं।
Bleeping Computer नाम की एक information security and technology news publication द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ये एप्स यूजर्स के फोन से उनकी फोटोज भी अपने सर्वर पर सेव कर सकते हैं और फिर इन्हीं फोटोज और वीडियो के आधार पर बाद में लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है।
अब आप कहेंगे कि गूगल प्ले स्टोर तो सेफ होना चाहिए, जी हां बिलकुल सेफ है, हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि ये सेफ नहीं हैं। पर इस बात को समझिए कि ये अटैकर्स इतने शातिर होते हैं कि गूगल प्ले-स्टोर पर किसी भी एप को पब्लिश करने से पहले डेवलपर को जो KYC कराना होता है, ये उसे भी बायपास कर जाते हैं।
इन एप्स के साथ फर्जी वेबसाइट का लिंक और फर्जी डॉक्यूमेंट दिया जाता है जो देखने में बिलकुल authentic ही लगते हैं। ऐसे malware apps में से 11 ऐसे एप्स हैं जो messaging apps के तौर पर advertise किए गए हैं वही एक app ऐसी भी है जिसने न्यूज़ पोर्टल के रूप में अपनी जगह बनाई है।
अगर आप एक Android User हैं तो हो जाइए सावधान। क्योंकि कुछ लुभावने एप्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से एप्स हैं जिनको फ़ौरन डिलीट करने की जरूरत है…
1. Rafaqat
2. Privee Talk
3. MeetMe
4. Let’s Chat
5. Quick Chat
6. Chit Chat
7. Hello Chat
8. Yohoo Talk
9. Tik Talk
10. Nidus
11. Glow Chat
12. Wave Chat
इन apps को आप जब डाउनलोड करेंगे तो आप तुरंत आपके contacts से लेकर messages तक, आपकी से files से लेकर आपकी device location तक, यहाँ तक की आप अपनी installed apps तक का access इन hackers के पास पहुंच जाएगा। इसके जरिए आपके बैंक अकाउंट को भी खाली किया जा सकता है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसके शिकार ज़्यादातर पाकिस्तान के users हुए हैं, पर हमारे देश में भी ऐसी वारदातें होती रहती हैं। जानकारी मिलने के बाद google ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन apps को play store से हटा तो दिया है पर जिन users के पास ये apps अपने फ़ोन में हैं उन्हें खुद इन्हें अपने डिवाइस से डिलीट करना होगा।
तो श्रेष्ठ भारत आपसे निवेदन करता है की कोई भी app आँख मूँद कर इनस्टॉल ना करें और जब भी कोई app आपसे किसी तरह की परमिशन मांगे तो ऐसी स्तिथि में सावधान और सतर्क रहे वरना टेक्नोलॉजी जहाँ एक वरदान है तो वहीँ आपके लिए श्राप भी बन सकता है।