Pregnant Car Viral Video: चाइना में प्रेगनेंट गाड़ियों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग तो इनको गुब्बारे वाली गाड़ियां भी बोल रहे हैं। इन गाड़ियों का ऐसा हाल यहां पर पड़ रही गर्मी की वजह से है, जिसकी वजह से ना केवल इंसान परेशान हैं बल्कि गाड़ियों पर भी गर्मियों का असर साफ देखा जा रहा है।
बता दें कि चीन में रिकॉर्ड तोड़ तापमान के चलते कार पर लगे पेंट protective layer फूल रहे हैं, जिसके कारण लोग उन्हें pregnant cars कहने लगे हैं।
इन Protective layer को विनाइल ( Vinyl) फिल्म भी कहते हैं। इसके निर्माताओं का कहना है कि ये लेयर गाड़ी को UV रेज़ से बचाती है। साथ ही इसको लगाने से गाड़ी की रंगत बनी रहती है और गाड़ी में स्क्रैच लगने का खतरा भी कम होता है। लेकिन अगर ये लंबे समय तक ज्यादा temperature और तेज़ धूप के संपर्क में रहेगी तो ये खराब हो सकती है।
तेज धूप की वजह से उनकी चिपकने वाली परत ख़राब हो सकती है, जिसकी वजह से इसमें हवा घुस जाती है और ये परत फैल कर गुब्बारे की तरह हो जाती है।
इस effect को कम करने के लिए experts high-quality Vinyl और उसके साथ strong adhesives के इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
‘बेबी बंप’ वाली कारों की इस अनोखी घटना ने लोगों में Excitement के साथ साथ चिंता भी पैदा कर दी है। जिससे कई लोग इस अजीब घटना को लेकर टेंशन में भी है।