Israel Attacks Lebanon: इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया है। लेबनान के कई शहरों में इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने रॉकेट दागे हैं। जब हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों की निंदा करते हुए टेलीविज़न पर भाषण दे रहे थे, तभी इस हमले को अंजाम दिया गया।
इस हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने भी पलटवार किया है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने कहा कि लेबनान बॉर्डर पर हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने हमला किया है, जिसमें इजरायल के 2 सैनिकों की मौत हो गई है।
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में बताया कि IDF वर्तमान में लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है। इसका कारण हिज्बुल्लाह की आतंकवादी ताकत और बुनियादी ढांचे को कम करना बताया गया है। दशकों से हिज्बुल्लाह ने लोगों के घरों को हथियारबंद करके रखा है। घरों के नीचे सुरंगें बना रखी हैं और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। यही कारण है कि दक्षिणी लेबनान युद्ध क्षेत्र में बदल गया है।
इस पोस्ट में कहा गया है कि IDF उत्तरी इजरायल में सुरक्षा लाने का काम कर रहा है, ताकि लोगों को उनके घरों में वापस लौटने और युद्ध के रिजल्ट को हासिल करने में सक्षम बनाया जा सके।
हिज्बुल्लाह नेता के भाषण के दौरान हुआ हमला
यह हमला तब किया गया, जब रेडियो और पेजर में हुए हजारों विस्फोटों के बाद हिज्बुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरुल्लाह पहली बार भाषण दे रहे थे। जैसे ही उनका भाषण शुरू हुआ, वैसे ही इजरायली वॉरफेयर्स विमानों ने बेरूत में इमारतों पर हमला बोल दिया।
Hezbollah Pagers Explosion: पेजर में बलास्ट को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आया इजरायल कनेक्शन
इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हुए रातभर हवाई हमले की पुष्टि की है। वहीं, दोपहर तक हिज्बुल्लाह ने बताया कि तनावपूर्ण बॉर्डर एरिया में बमबारी फिर से शुरू हो गई है।
भाषण में हिज्बुल्लाह नेता ने कही थी यह बड़ी बातें
नसरुल्लाह अपने भाषण में इजरायल को कड़ी चेतावनी देते नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल के हमलों को जंग के एलान के रूप में देखा जा सकता है। हजारों पेजर विस्फोट करके इजरायल ने (Israel Attacks Lebanon) रेड लाइन का उल्लंघन किया है।
Lebanon Pager Blasts: पेजर ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत, ईरानी राजदूत समेत 2700 घायल
हिज्बुल्लाह नेता ने कहा कि दुश्मन सभी कानूनों, नियंत्रणों और नैतिकताओं के पार चला गया है। इन हमलों को युद्ध अपराध या युद्ध का एलान माना जा सकता है। दुश्मन को लेकर कुछ भी कह सकते हैं, क्योंकि वह कुछ भी कहे जाने के लायक हैं।