श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

इजरायल से इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेगा ईरान, सुप्रीम लीडर ने दिया हमला करने का आदेश

ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हमास सरगना इस्माइल हानिया की हत्या पूरी दुनिया में एक चर्चा का विषय बन चुका है। कहा जा रहा है कि 7 अक्तूबर 2023 के हमले का बदला लेने के लिए...
Hamas chief Ismail Haniyeh| SHRESHTH BHARAT

Ismail Haniyeh: ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हमास सरगना इस्माइल हानिया की हत्या पूरी दुनिया में एक चर्चा का विषय बन चुका है। कहा जा रहा है कि 7 अक्तूबर 2023 के हमले का बदला लेने के लिए इजरायल ने इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, अब इजरायल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, खबरें आ रही हैं कि ईरान ने इजरायल पर हमला करने का आदेश दे दिया है।

विदेशी मीडिया की मानें तो ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग के बाद सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानी सेना को इजरायल पर हमला करने का आदेश दे दिया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हमला किस तरह का होगा। कुछ खुफिया सूत्रों की मानें तो ईरान ड्रोन और मिसाइल हमला कर सकता है। संभावना यह भी है कि वो इसके लिए अपने अन्य सहयोगी देशों की मदद लेगा।

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कही थी ये बात

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने हानिया की मौत बाद संकेत दिए थे कि ईरान इसका बदला लेगा और इजरायल पर हमला करेगा। खामेनेई ने कहा था कि हम हानिया के खून का बदला लेंगे, क्योंकि यह हमारे क्षेत्र में हुआ है। ईरान और हमास ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर उनके देश पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो उसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

कौन था Ismail Haniyeh?

इस्माइल हानिया का जन्म गाजा शहर के पास एक शरणार्थी शिविर में हुआ था। हानिया इंतिफादा के बाद हमास में शामिल हुआ था। साल 2004 में वो सीक्रेट ‘सामूहिक नेतृत्व’ का हिस्सा बना। साल 2006 में फलस्तीनी प्राधिकरण ने उसे प्रधानमंत्री भी नियुक्त किया था। साल 2017 में हानिया हमास का चीफ बन गया, जिसके बाद 2017 में अमेरिका ने उसे खासतौर पर वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था।

हमास सरगना इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या, इजरायल पर आरोप

7 अक्टूबर को क्या हुआ था?

7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे। साथ ही, उसने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। वहीं, हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य