Haj Yatra 2024: आज यानी 17 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) भी कहा जाता है। इस्लाम धर्म में बकरीद दूसरा बड़ा त्योहार माना जाता है। मगर इस बीच इस्लाम में सबसे पाक समझे जाने वाले स्थान मक्का मदीना से दुखद खबर सामने आई है। बीते दिन रविवार को जॉर्डन ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब में हज की रस्में अदा करने समय 14 नागरिकों की मौत हो गई। वहीं, 17 अन्य लापता हैं।
क्या बोलीं सूफियाना कुदाह?
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मानें तो, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियाना कुदाह ने अपने एक बयान में कहा कि जॉर्डन मृतकों को दफनाने या उनके परिवारों के अनुरोध पर उनके घर वापसी के लिए सऊदी अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
छह नागिरकों की हीट स्ट्रोक से मौत
बयान के मुताबिक, सऊदी अधिकारी 17 लापता तीर्थयात्रियों की तलाश कर रहे हैं। बयान में न तो घटना की ज्यादा जानकारी दी गई और न ही इसकी वजह का खुलासा किया गया, लेकिन जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले बताया कि हज यात्रा के दौरान जॉर्डन के छह नागिरकों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कुवैत अग्निकांड ने खोली पोल, भारतीयों की जिंदगी नर्क जैसी!
ईरानी रेड क्रिसेंट के प्रमुख पिरहोसैन कूलिवंद ने कहा, “इस साल हज के दौरान मक्का और मदीना में अब तक पांच ईरानी तीर्थयात्रियों की जान चली गई है।” हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि मौत कैसे हुई है। बता दें कि सऊदी अरब ने मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।