Saeed Anwar: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सईद अनवर ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सईद अनवर का आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा है कि जब से महिलाओं ने कमाना शुरू किया है, तब से घरों में लड़ाई-झगड़े बढ़ गए हैं और तलाक भी ज्यादा होने लगे हैं। उनके इस बयान की लोग आलोचना कर रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो में सईद अनवर ने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया घूमकर आ रहा हूं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जाकर आया हूं। यूरोप के देशों में पति-पत्नी में लड़ाइयां हो रही हैं। इतने हालात खराब हो गए हैं कि उन्होंने लड़कियों को कमाई पर लगा दिया है।’
इन खिलाड़ियों का लिया नाम
उन्होंने वीडियो में कहा, ‘जब मेरी ऑस्ट्रेलिया के एक मेयर से बात हुई तो मैंने उनसे पूछा कि आपके यहां ड्रग्स, डिप्रेशन और खुदकुशी के केस क्यों बढ़ रहे हैं, तो उन्होंने कहा- जबसे हमने औरतों को कमाई पर लगाया, हमारा कल्चर बर्बाद हो गया है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी शॉन टैट ने मुझे बुलाया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी मुझे बुलाया। उन्होंने मुझसे पूछा कि हमारे हालात कैसे सही हो सकते हैं।’
सईद अनवर वर्कफ्रंट
सईद अनवर ने पूर्व क्रिकेटर के तौर पर 55 टेस्ट और 247 वनडे मैच खेले हैं। अनवर ने अपनी बेटी की मौत की वजह से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिर से कमबैक किया। पूर्व क्रिकेटर ने 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ शतक बनाया था। साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 2003 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।