Donald Trump-PM Modi Meeting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान एक कार्यक्रम में कहा कि वह अगले सप्ताह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छी दोस्ती बताई जाती है। पीएम मोदी से डोनाल्ड ट्रंप इतने अधिक प्रभावित हैं कि साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने बीजेपी की तर्ज पर ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ का नारा दे डाला था। हालांकि, उस चुनाव में ट्रंप को जीत हासिल नहीं हुई थी। वो जो बाइडेन से चुनाव हार गए थे।
पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात कहां होगी?
अगले हफ्ते पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी 21 सितंबर से शुरू हो रहे जो बाइडेन की अध्यक्षता में हो रही क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वो भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
बांग्लादेश में अजान और नमाज के समय भजनों पर रोक, अंतरिम सरकार का एलान
इसी दौरान कार्यक्रम के बाद या पहले ट्रंप पीएम मोदी से मुलाकात (Donald Trump-PM Modi Meeting) कर सकते हैं। हालांकि, ट्रंप ने अभी तक इस मुलाकात की तारीख, समय और स्थान नहीं बताया है।