Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका होने की जानकारी सामने आई है। इस धमाके में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और 30 के करीब लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये बम धमाका क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही बम विस्फोट हो गया। धमाके के समय प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ थी।
रेलवे स्टेशन के पास धमाका, कई मौतें
धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में मौतों और घायलों को देखते हुए क्वेटा के अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। वहीं, डॉक्टर्स के साथ ही एक्स्ट्रा स्टाफ बुलाया गया है। घायलों का इलाज लगातार जारी है। रेलवे अधिकारियों के हवाले से सामने आई खबर के मुताबिक सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होनी थी। धमाके की वजह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची।
बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ है। धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक तोई जानकारी सामने नहीं आई है। धमाका होने के कारण की जांच की जा रही है।
इससे पहले पाकिस्तान में नवंबर की शुरुआत में भी बड़ा धमाका हुआ था। बलूचिस्तान इलाका एक बड़े बम धमाके से दहल गया था। इस धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।