अमृतपाल के बेहद करीबी और राजदार गनमैन तेंजिदर सिंह गिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल इस समय देश विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. पंजाब सहित कई राज्यों की सरकार अमृतपाल को दबोचने के लिए पूरी जान लगा रही है. इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी गनमैन, जिसका नाम तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरख बाबा है, को गिरफ्तार किया है. वहीं हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अपने घर में अमृतपाल को शरण देने वाली महिला, जिसका नाम बलजीत कौर को हरियाणा पुलिस ने पकड़ा है.
अमृतपाल के पुलिस के हाथ से निकल जाने को लेकर हाई कोर्ट ने भी पुलिस और सरकार को बुरी तरह से फटकार लगाई थी. जिसके बाद सरकार और पुलिस अपने ऊपर लगे इस दाग को धोने का प्रयास कर रहे हैं. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का गिरफ्तार हुआ करीबी तेजिंदर गिल लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र के मंगेवाल गांव का रहने वाला है. पुलिस को इससे अमृतपाल के बारे में काफी सारे सुराग मिलने की उम्मीद है. इसके मोबाइल से कई वीडियो भी मिले हैं.पुलिस का दावा है कि अमृतपाल के कई करीबियों पर पुलिस शिंकजा कसने की तैयारी में है.