Weather Forecast: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम कूल-कूल हो गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का पारा हाई था, ऐसे में आसमान से बरसी बौछारों ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
उधर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पूरे उत्तर-भारत में मौसम ने करवट ली है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी है। हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात और बारिश के कारण शुक्रवार को भूस्खलन हुआ। कई प्रमुख सड़कें और नैशनल हाइव पर आवाजाही बंद हो गई। इस वजह से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
दिल्ली का मौसम ले रहा करवट
दिल्ली का मौसम इस समय करवट ले रहा है। शुक्रवार सुबह के समय ठंडक रही तो दोपहर में गर्मी बढ़ी और रात के समय बूंदाबांदी हुई। हालांकि आज से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान एक बार फिर बढ़ने लगेगा। अब अगले 5 से 6 दिन बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 56 से 75 प्रतिशत रहा।
पंजाब और हरियाणा में बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज की
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश हुई जिससे दोनों राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में इस अवधि में 10.9 मिमी बारिश हुई। पंजाब के अमृतसर में 17.5 मिमी, लुधियाना में 5.8 मिमी, पटियाला में 7.2 मिमी, बठिंडा में एक मिमी, फरीदकोट में 6.1 मिमी, गुरदासपुर में 20.7 मिमी, फिरोजपुर में 10.5 मिमी, होशियारपुर में 20.5 मिमी और मोहाली में तीन मिमी वर्षा हुई।
राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना
वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक दबाव का तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश एवं तेज हवाएं चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लेह में शुक्रवार सुबह से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है।