Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। आइए, जानते हैं कि अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम…
दिल्ली में तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज और कल धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी।
मध्य प्रदेश में होगी ओलावृष्टि
IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आज ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज से 15 अप्रैल के दौरान भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। राजस्थान में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।