twittr को उसका नया सीईओ मिलने जा रहा है. जी हां twitter के सीईओ एलन मस्क ने tweet के जरिए ये जानकारी साझा की. twitter पिछले कई दिनों से विवादों से घिरा रहा है. twitter ने पैसे लेकर ब्लू टिक देना शुरू कर दिया. twitter का ये निर्णय बेहद ही चौंकाने वाला रहा इससे twitter की छवि को भी नुकसान पहुंचा. twitter पर ब्लू टिक मिलना एक सम्मान की बात मानी थी लेकिन मस्क ने इसे पैसे का खेल बना दिया. आप हर महीने 8 डॉलर दो और ट्विटर आपको ब्लू टिक देगा. मस्क ने twitter चिड़िया का चहकना भी बंद कर दिया जो कि ट्वीटर की पहचान बन गई थी. twitter ने बड़े पैमाने पर छंटनी भी की थी.
भारत में twitter को एक सशक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है. बड़ी कंपनियां सेलेब्रिटी, राजनीतिक पार्टियां अपनी बातों को twitter के माध्यम से जनता के सामने रखती हैं. कई बार तो खबर twitter के जरिए ही ब्रेक होती है. भारत में तो जनता की समस्या का समाधान भी twitter के माध्यम से हो जाता है.
2022 में twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद मस्क ने twitter के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया था और खुद ही सीईओ की जिम्मेदारी को संभालने लगे थे. पराग अग्रवाल के बाहर होने से ट्विटर को बहुत नुकसान हुआ था लगता है कि एलम मस्क को देर से ही सही लेकिन अब ये बात समझ में आ गई है. मस्क ने बताया कि twitter को 6 सप्ताह में उसका नया सीईओ मिल जायेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार नया चेहरा एनबीसीयूनिवर्सल की एग्जीक्यूटिव लिंडा यासरिनो है. एलन मस्क का होने के बाद से twitter की छवि को नुकसान तो हुआ ही इसके साथ twitter की रेवेन्यू भी कम हुई है हालांकि twitter के नए सीईओ के लिए चुनौती कम नहीं होगी. उम्मीद है कि ट्वीटर को नया सीईओ मिलने के बाद ट्विटर के पुराने दिन वापस आ जायेंगे.