May 2024 : आज एक मई है और आज से बदलने वाले हैं कई नियम। यह नियम आम आदमी पर काफी असर डालेंगे। आज से म्युचुअल फंड से लेकर बैंक ग्राहकों तक कई नियम बदल जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए महीने में कुछ बैंकों के बचत खातों पर लगने वाले शुल्क में इजाफा होगा तो वहीं कई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी भुगतान पर सर चार्ज लगाने की योजना बना रहे हैं।
मई के महीने में सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। वरिष्ठ नागरिकों की सावधि जमा के डेडलाइन में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है।
अगर बात की जाए व्यापार जगत की तो मई के महीने में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के कमर्शियल व घरेलू सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसा संभव है कि एक मई से इन कीमतों में बदलाव देखने को मिले। हालांकि,सिक्के का दूसरा पहलू यह भी है कि देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में पेट्रोल पदार्थ की कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है।
अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको एक मई 2024 से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आपने 30 अप्रैल 2024 तक अपने म्युचुअल आवेदन पर लिखे नाम को अपने पैन कार्ड पर लिखे नाम के साथ मैच नहीं किया तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा। मतलब साफ है जो नाम आपके म्युचुअल आवेदन पर लिखा है वही आपके पैन कार्ड पर भी लिखा होना चाहिए।
अगर मई के महीने में बैंकों की बात की जाए तो आईसीआईसीआई बैंक में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक मई से आईसीआईसीआई बैंक बचत खाता सेवाओं पर लगने वाले शुल्क में बदलाव करेगा। बताया जा रहा है कि इसमें डेबिट कार्ड पर लगने वाले 200 रुपए तक की सालाना फीस शामिल है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में यह शुल्क 99 रुपए प्रति वर्ष है।
कुछ ऐसा ही बदलाव यस बैंक में भी देखने को मिल सकता है। यस बैंक ने घोषणा की है कि बचत खातों में अनिवार्य औसत मासिक शेष से काम की स्थिति में अधिकतम शुल्क बढ़ा दिया है। अब बैंक ऐसी स्थिति में है कि 250 रुपए से ₹1000 के बीच चार्ज करेगा। इससे पहले यह शुल्क ₹250 से 750 के बीच था।बजट खाते के प्रकार बैंक शाखा के स्थान और खाते में कमी की राशि के आधार पर यह शुल्क अलग-अलग होते हैं।