Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामला करने वाले आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस को संदेह है कि घटना के बाद संदिग्ध ने वसई-विरार की ओर जाने के लिए सुबह की पहली लोकल ट्रेन पकड़ी। मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाश कर रही हैं। वहीं, बांद्रा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिखने जैसे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस ने उसी लड़के की पुष्टि नहीं की है।
Actor Saif Ali Khan attack case | The accused was last seen near the Bandra Railway Station. Police suspect that the suspect caught the first local train in the morning to go towards Vasai-Virar after the incident. Mumbai Police teams are searching in Vasai, Nallasopara and Virar…
— ANI (@ANI) January 17, 2025
16 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें कि सैफ अली खान पर कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की जांच में जुटी है। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शरीर से छह जगह चाकू से वार खबर सामने आई थी, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था। पुलिस अभी तक हमलावर को ढूंढ नहीं पाई है।
दरअसल, घटना को हुए 30 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन मुंबई पुलिस अभी तक उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था, शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट होंगे सैफ
सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर आज उन्हें नियमित वार्ड में ले जाने के बारे में परिवार से परामर्श करेंगे। इस खबर को सुनकर अभिनेता के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Saif Ali Khan stabbed: Doctors to consult with family on moving him to regular ward
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/YYT5WpWi8v#SaifAliKhan #Mumbai #AttackonSaif pic.twitter.com/f8sdsiaR6E