PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इसके बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी जल्द ही अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। खुद ट्रंप ने इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके साथ बैठक करने के लिए उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस आएंगे।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति इसका खुलासा सोमवार को से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों के सामने किया कि पीएम मोदी अगले महीनें अमेरिका आएंगे। भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं।
दोनों के बीच फोन पर बात हुई
दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने सहयोग को बढ़ाने और रिश्ते को गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा बनाए गए अमेरिका निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने ट्रंप को शपथ ग्रहण पर भी दी थी बधाई
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। पीएम मोदी ने भी उनको बधाई दी थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था- प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल हुए थे।