प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन भरने के लिए वाराणसी कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी के कमरे में पीएम मोदी के साथ चार प्रस्तावक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। कमरे में कुर्सी पर निर्वाचन अधिकारी बैठे थे। पीएम मोदी निर्वाचन अधिकारी के सामने खड़े रहे। पीएम मोदी ने अपना हलफनामा और जरूरी दस्तावेज अधिकारी को सौंपा और फिर शपथ पढ़ने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने अधिकारी को हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया। ये तस्वीर लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है। जहां एक और देश के सबसे बड़े पद पर होने के बाद भी पीएम खड़े रहे और अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठा रहा। हर कोई जानना चाह रहा है कि ये अधिकारी कौन है जिन्हें पीएम मोदी ने खड़े होकर नमस्कार किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lSgGcPiNjR
— ANI (@ANI) May 14, 2024
कुर्सी पर बैठे शख्स का नाम एस. राजलिंगम हैं, जो इस वक्त वाराणसी के जिलाधिकारी हैं। एस राजलिंगम तमिलनाडु के रहने वाले हैं। साल 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस. राजलिंगम ने बीटेक किया है। एस. राजलिंगम इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरेया में डीएम और लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वो सोनभद्र और कुशीनगर में भी डीएम रह चुके हैं।
इसके पहले एस. राजलिंगम यूपी के सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं चुके हैं।
पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के दिग्गज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य एनडीए नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री मौजूद रहें।
Union Ministers, including Defence Minister Rajnath Singh and Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, UP CM Yogi Adityanath, and other NDA leaders will be present during PM Modi's nomination filing for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM is the sitting MP and BJP's… pic.twitter.com/YFtR4UkC8Y
पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे थे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया। मंदिर के बाहर लोगों ने फूलों की वर्षा की और ‘मोदी, मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं, पीएम मोदी ने बाबा कालभैरव की पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kaal Bhairav Temple in Varanasi ahead of filing his nomination for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM is the sitting MP and BJP's candidate from Varanasi. pic.twitter.com/wmizZPsqjk
बता दें, पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत कुल 25 एनडीए नेता मौजूद थे। एनडीए नेताओं में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल, जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, सुहेलदेव के अध्यक्ष भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष, उपेन्द्र कुशवाह, उत्तर प्रदेश के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, पशुपति कुमार पारस, भूपेन्द्र चौधरी, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, तमिल मनीला कांग्रेस अध्यक्ष जीके वासन, पट्टाली मक्कल काची अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास, वाराणसी के डीएम कार्यालय में मौजूद थे।
कई राज्यों के सीएम भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा शामिल हुए।
वाराणसी सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल
बता दें, वाराणसी सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं। वाराणसी भाजपा और पीएम मोदी का गढ़ है। पीएम मोदी ने निर्वाचन क्षेत्र से साल 2014 और 2019 के दोनों आम चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया था। कांग्रेस ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को खड़ा किया है। यह तीसरी बार है, जब अजय राय लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का सामना करेंगे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।