PM Pushpa Kamal Dahal: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया है। 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और 18वीं लोकसभा का गठन होगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरो-शोरो से की जा रही है। इस समारोह के साक्षी पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी बनेंगे।
8 जून को दिल्ली के लिए होंगे रवाना
नेपाल के पीएम शनिवार (8 जून) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 9 जून (रविवार) को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी थी। एक नेपाली अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने पीएम को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। बता दें कि मोदी केंद्र में तीसरी बार अपनी सरकार बना रहे हैं।
इन पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी भेजा गया आमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल (PM Pushpa Kamal Dahal) के अलावा भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन में
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी आमंत्रित
इसके अलावा मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बात की है। राजनयिक सूत्रों की मानें तो बातचीत के दौरान मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया है। बता दें कि साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेता शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे कार्यकाल साल 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।