श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

लोकसभा का पहला सत्र 24 और राज्यसभा का 27 जून से प्रारंभ, जानें क्या-क्या होंगे काम

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है। इसके अलावा 264वीं राज्यसभा का सत्र 27 जून को प्रारंभ होने वाला है। दोनों सदनों के सत्र 3 जूलाई तक चलेंग। सत्र कबसे शुरू होंगे इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है...
Lok Sabha Speaker government likely to name on 26 June pm Narendra modi tdp congress

Lok Sabha Rajya Sabha Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है। इसके अलावा 264वीं राज्यसभा का सत्र 27 जून को प्रारंभ होने वाला है। लोकसभा की शुरुआत नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ से की जाएगी। वहीं, लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव और राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा भी होगी। दोनों सदनों के सत्र 3 जूलाई तक चलेंग। सत्र कबसे शुरू होंगे इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है।

रिजिजू ने ट्वीट कर दी जानकारी

रिजिजू ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा,”18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24.6.24 से 3.7.24 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है। राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराए जाने की उम्मीद है।”

3 जूलाई को खत्म होगा सत्र

संसदीय कार्य मंत्री ने बुधवार को बताया कि 18वीं लोकसभा का (Lok Sabha Rajya Sabha Session) पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। सत्र के पहले तीन दिन नवनिर्वाचित नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा। सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी। 

यह भी पढ़ें- ओडिशा के नए सीएम के रूप में आज शपथ लेंगे मोहन चरण माझी, जानिए

10 साल के बाद विपक्ष का बड़ा प्रतिनिधित्व

इस बार के लोकसभा सत्र में विपक्ष का बड़ा प्रतिनिधित्व करीब 10 साल (Lok Sabha New Session) के लंबे इंतजार के बाद नजर आया है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली बार विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष का पद मिल है। बता दें कि इस बार भी स्पीकर का पद बीजेपी के पास ही होगा। हालांकि, देखने वाली बात ये होगी की भाजपा पूर्व स्पीकर ओम बिरला पर दोबारा भरोसा जताएगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा। गौरतलब है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुमित्रा महाजन तो दूसरे कार्यकाल में ओम बिरला को मौका मिला था। महाजन 2019 का चुनाव नहीं लड़ी थीं, जबकि बिरला राजस्थान की कोटा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
CM DHAMI
Uttarakhand: जनजातीय गौरव दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
UPPSC Exam News Date
UPPSC Exam News Date: UPPSC परीक्षा की नई तारीख का एलान, जानें कब होगा एग्जाम
UPPSC RO-ARO Protest
UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, जानें कहां फंसा है पेंच
Anshul Kamboj
Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 6ठें भारतीय गेंदबाज
India Vs South Africa 4th T20
IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड, जानें संभावित प्लेइंग11