श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Loksabha Third Phase Poll: 94 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 7 मई को होगी वोटिंग

VOTERS | LOKSABHA ELECTION 2024 | LOKSABHA ELECTION FACE THIRD | SHRESHTH BHARAT

Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे फेज में 94 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होनी है। 12 राज्यों की 94 सीटों के लिए रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। Third Phase Poll में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम की 4 और गोवा की 2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 1.77 करोड़ से अधिक वोटर्स नौ सीटों के लिए मैदान में उतरे 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

गुजरात में 25 सीटों पर वोटिंग होनी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पोरबंदर सीट से मनसुख मांडविया और राजकोट सीट से परषोत्तम रूपाला चुनाव लड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में कांग्रेस ने चार मौजूदा और आठ पूर्व विधायकों को टिकट दिया है। वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। समझौते के तहत कांग्रेस को 24 सीट (सूरत सहित) मिलीं हैं तो वहीं, आम आदमी पार्टी को भावनगर और भरूच की सीटें दी गई हैं।

अगर बात की जाए मध्यप्रदेश की तो यहां से साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये नौ सीटें मुरैना, भिंड (एससी), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी) हैं। विदिशा से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं, राजगढ़ सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री 77-वर्षीय दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। गुना सीटे से सिंधिया चुनावी मैदान में हैं। साल 2019 के लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था।

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें हैं। तीसरे चरण में सात सीटों पर चुनाव होने हैं। ये सात सीटें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (एससी), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) सीटें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की सात सीटों के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में हैं।

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग होनी है। इन 11 सीटों में एक सीट बारामती भी है, इस सीट से शराद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी) से है। वहीं, गोवा की 2 सीटों पर भी वोटिंग होनी है।

इस कर्नाटक में चुनाव पारा कुछ ज्यादा ही हाई नजर आ रहा है। कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद एसआईटी का गठन किया जा चुका है।

वहीं, बिहार में भी 5 सीटों पर चुनाव होना है, जहां कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण में जिन तीन सीट पर मतदान होना है उनमें से तीन, सुपौल, झंझारपुर और मधेपुरा, वर्तमान में जद (यू) के कब्जे में हैं, जिसने इन सीट पर संबंधित मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है. अररिया और खगड़िया सीट चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में चली गई है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

IND vs PAK match
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां
aus vs eng
AUS और ENG के बीच मुकाबला शुरू, स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Delhi CM Rekha Gupta Meet PM Modi
CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से की मुलाकात, बुनियादी ढांचे में सुधार पर की चर्चा
explosives and weapons
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, बरामद किए विस्फोटक और हथियार
Chhattisgarh Road Accident
छत्तीसगढ़ में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार घायल
World Thinking Day 2025
आज है विश्व चिंतन दिवस 2025, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत