Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मोदरघम इलाके में संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हो गया है, जिसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के मोदरघम इलाके में संयुक्त बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। कुलगाम के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद वहां पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
दरअसल, सेना को वहां पर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसी मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया।
भारत क्यों नहीं आई एलन मस्क की टेस्ला, अधिकारियों ने बताई वजह
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमलों की संख्या में ‘बढ़ोतरी’ देखी गई है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा कि जून के महीने में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह और भद्रवाह सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था