दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में है। केजरीवाल को जब से ED ने अपनी हिरासत में लिया है तब से आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई है। इसके साथ ही इंडिया एलायंस में भी अफरा-तफरी का माहौल है। केजरीवाल की हिरासत को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा जा रहा है।
‘तानाशाही के खिलाफ महारैली’
विपक्षी दलों ने इसे भारत सरकार की तानाशाही बताया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज आम आदमी पार्टी सहित इंडिया एलायंस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की पहली बड़ी मीटिंग भी थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के लीडर और दिल्ली के मिनिस्टर गोपाल राय ने पीएम मोदी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि एक के बाद एक अपने विरोधियों को भाजपा ऐसे ही साफ कर रही है।
#WATCH | Delhi: During the INDIA alliance press conference, AAP leader & Delhi minister Gopal Rai says, " The way Delhi CM Arvind Kejriwal has been arrested, all those people across the nation who love and respect constitution, there is anger in their hearts. It is not just… pic.twitter.com/mfDyHuRy8Z
— ANI (@ANI) March 24, 2024
कब और किस जगह होगी ये महारैली
इसके साथ ही उन्होंने इंडिया महागठबंधन द्वारा 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 10:00 बजे महारैली निकलने का ऐलान कर दिया। गोपाल राय ने कहा, यह फैसला तानाशाही के खिलाफ लिया गया है। मैं केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत के संविधान में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को 31 मार्च को 10:00 बजे रामलीला मैदान में आने की अपील करता हूं। दिल्ली की एक और मंत्री आतिशी ने भी कहा कि इंडिया एलायंस रामलीला मैदान में 31 मार्च को एक महारैली का आयोजन कर रहा है। यह अरविंद केजरीवाल को नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए है। सभी विपक्षी दलों पर एक तरफ हमला हो रहा है।
#WATCH | Delhi: During the INDIA alliance press conference, AAP leader & Delhi minister Gopal Rai says, " Against this dictatorship…to strengthen and expand this fight, we have decided that on 31st March, Sunday, at 10 am, whole Delhi will gather at Ramlila Maidan. It will be… pic.twitter.com/AjFkeaOQFn
— ANI (@ANI) March 24, 2024
इसी दौरान इंडिया एयरलाइंस के मुख्य घटक दल कांग्रेस के दिल्ली चीफ अरविंदर सिंह लवली ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक रैली नहीं है बल्कि हमने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए आह्वान किया है।
#WATCH | Delhi: During the INDIA alliance press conference, Delhi Congress Chief Arvinder Singh Lovely says, " On 31st March, INDIA alliance will hold a big rally in Delhi, prominent leaders of INDIA alliance will address the rally. This rally won't be just a political rally but… pic.twitter.com/5gZ2UQ2RXv
— ANI (@ANI) March 24, 2024
रामलीला मैदान को ही इस महारैली के लिए क्यों चुना गया?
इस बात पर दिल्ली के मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रामलीला मैदान एक ऐतिहासिक जगह है। यहां पर देश की सबसे बड़ी क्रांति शुरू हुई थी। आम आदमी पार्टी भी रामलीला मैदान से ही खड़ी हुई थी। इंडिया पार्टियों के सभी सीनियर नेता इस रैली में भाग लेंगे और देश को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "Ramlila Maidan is a historical place. The biggest revolutions in the country started from Ramlila Maidan. AAP also rose from the Ramlila Maidan… Senior leaders of all INDIA parties will take part in the rally and address the… pic.twitter.com/IxIUXKWxxw
— ANI (@ANI) March 24, 2024