IT Notice Congress: भारत के आयकर विभाग ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए 1700 करोड़ रुपए का नया डिमांड नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस को दो दिन के अंदर यह दूसरा झटका लगा है क्योंकि 28 मार्च को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने टैक्स एसेसमेंट को लेकर कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया था। इस नोटिस को जारी करने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर टैक्स वायलेशन का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि यह डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 तक के लिए है और इसमें जुर्माने के साथ-साथ ब्याज को भी शामिल किया गया है। इस मामले पर विपक्ष हमलावर हो गया है और कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इसे भाजपा द्वारा ‘टैक्स टेररिज्म’ यानी ‘कर आतंकवाद’ करार दिया है, जिसके जरिए विपक्षी पार्टियों पर हमला किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने भी इनकम टैक्स विभाग को भाजपा का डिपार्टमेंट बताया है। माकन का कहना है कि जिन पैमानों पर कांग्रेस को जुर्माने का नोटिस जारी किया है उसके आधार पर तो भाजपा के ऊपर भी साढ़े चार हजार करोड रुपए से ऊपर का मामला बैठता है। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव से पहले समान अवसर के मौके को खत्म किया जा सके।
बता दे कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने को लेकर यूएस जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि इससे कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव में समान अवसर मिलने की चुनौती खड़ी हो जाएगी। अब इस मामले पर कांग्रेस पार्टी को 28 मार्च को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी इसके चलते जल्द ही कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।