PM Modi Meets Volodymyr Zelenskyy: पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर पहुंच चुके हैं। वह पोलेंड से ट्रेन से शुक्रवार यानी 23 अगस्त को कीव पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की।
पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे। इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें जेलेंस्की को भावुक होते देखा गया। दरअसल, यहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | PM Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy honour the memory of children at the Martyrologist Exposition in Kyiv pic.twitter.com/oV8bbZ8bQh
— ANI (@ANI) August 23, 2024
मैरिंस्की पैलेस में होगी द्विपक्षीय वार्ता
यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक होगी। वहीं, पीएम मोदी के स्वागत में मैरिंस्की पैलेस को पूरी तरह से सजाया गया है।
ये भी पढ़ें- Nepal Bus Accident: नेपाल में पोखरा से काठमांडू जा रही UP नंबर की बस
बता दें कि कीव के इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे हैं।
महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए
इस मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे। इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था।
Paid tributes to Mahatma Gandhi at Kyiv. The ideals of Bapu are universal and give hope to millions. May we all follow the path he showed to humanity. pic.twitter.com/vdqiUQcjJV
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे। कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह भारतीय नागरिकों के लिए साफ दिखा।
#WATCH कीव, यूक्रेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोमिन बॉटनिकल गार्डन में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय… pic.twitter.com/3sI4gmlMIm
ये भी पढ़ें- Weight Loss Diet: इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल, तेजी से कम होगा वजन
बता दें कि नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने हैं। पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे हैं।