America Road Accident: अमेरिका के टेक्सास में 5 वाहनों के आपस में भिड़ जाने से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक महिला समेत चार भारतीयों की मौत हो गई। ये सभी एक कापूरलिंग नामक एप पर मिले थे और अरकंसास के बेंटनविले जा रहे थे।
बता दें कि इस हादसे में उस कार में आग लग गई, जिसमें ये सभी लोग बैठे थे, जिसकी वजह से सभी के शव बुरी तरह से जल गए। उनकी पहचान करने के लिए अधिकारी उन सभी का डीएनए टेस्ट करवा रहे हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि शवों की पहचान के लिए डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की जाएगी और नमूनों का माता-पिता से मिलान किया जाएगा।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस गाड़ी को टक्कर मारी थी, जिसमें वे लोग सवार थे। मरने वालों के नाम आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूक शेख, लोकेश पलाचरला और धारशिनी वासुदेवन हैं। वहीं जिस एप से ये चारों मिले थे, उसके अनुसार ये सभी अपने-अपने किसी संबंधी से मिलकर आ रहे थे।
ओरमपति और उसका दोस्त फारूख डलास में अपने चचेरे भाई से मिलने के बाद लौट रहे थे। लोकेश पलाचरला अपनी पत्नी से मिलने के लिए बेंटनविले जा रहे थे। धारशिनी वासुदेवन बेंटनविले में अपने चाचा से मिलने जा रही थीं।
दर्शिनी के पिता ने मांगी थी जयशंकर से मदद
वहीं तीन दिन पहले दर्शिनी के पिता ने एक ट्विटर पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग किया था, जिसमें उन्होंने अपने बेटी का पता लगाने की गुजारिश की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी कुछ लोगों के साथ एक कार पूलिंग पर निकलीं और एक घंटे तक वह मैसेज कर रही थीं। अचानक ही दर्शिनी और उनके साथ यात्रा कर रहे तीन लोगों से संपर्क टूट गया। तमिलनाडु की दर्शिनी टेक्सास के फ्रिस्को में रह रहीं थीं।