हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई, चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक चल रही थी तभी बीजेपी के बड़े नेता अनिल भेज बाहर आ गए। वह सरकारी गाड़ी को छोड़कर प्राइवेट कार से चले गए। अनिल विच का इस तरीके से मीटिंग से बाहर आना काफी कुछ संकेत दे रहा है, मीडिया ने विज से बात करने की कोशिश की लेकिन अनिल विज चुपचाप निकल गए।
Haryana BJP MLA Krishan Lal Middha makes clear that, "Nayab Singh Saini to be next CM of Haryana. All people are now going to meet the Governor.
— Harsh (@harsht2024) March 12, 2024
Home minister Anil Vij is angry by this decision.#ManoharLalKhattar pic.twitter.com/bvFotdC8Au
बता दें कि विज छह बार के विधायक हैं, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। इसी बात से अनिल विज नाराज थे। यही कारण था कि विधायक दल की मीटिंग में नायब सैनी का नाम सामने आने के बाद अनिल विज नाराज हो गए और मीटिंग छोड़कर बाहर आ गए।
क्या अनिल विज नाराज हैं? सूत्र तो कुछ यही बताते हैं। सूत्रों का कहना है अनिल विज नाराज हैं! तो अब सवाल उठता है अनिल विज क्या करेंगे? लोकसभा चुनाव को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं उससे पहले अनिल विज का इस तरीके से नाराज होना बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं देता है।
Anil Vij left BJP's Legislative Meeting midway.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 12, 2024
He left in his private car.
अब अनिल विज के पास क्या विकल्प है? हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि भाजपा आलाकमान अपने नाराज नेताओं को मनाने में माहिर है तो उम्मीद की जा सकती है कि अनिल विज को आलाकह मना लेगा। लेकिन क्या अनिल विज मानेंगे? यह एक बड़ा सवाल है।