Nayab Singh Saini: हरियाणा में गुरुवार 23 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई, इसमें कई बड़े फैसले लिए गए है। सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि HSMITC, CONFED, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी और जिन विभागों का विलय हुआ था, ऐसे सभी कर्मचारियों को 6,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।
32 हजार दिव्यांगजन होंगे लाभान्वित
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा, दिव्यांगजनों के लिए 2016 में जो संशोधन को मंजूरी किया गया था, उसमें 10 और दिव्यांगजनों की कैटेगरी को जोड़ा गया है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से 32 हजार दिव्यांगजनों को लाभान्वित होंगे। 11 अलग कैटेगरी को भी दिव्यांगजनों की श्रेणी में जोड़ा गया है।
छोटे व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
सीएम सैनी ने बताया, ”वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत किसी व्यक्ति पर 10 लाख की बकाया राशि थी, अब 10 लाख तक के नीचे के तमाम लोगों का ब्याज माफ किया गया है। साथ ही मूल राशि का मात्र 40 फीसदी देना है।”
10 लाख के ऊपर के टैक्स पेयर्स के लिए एलान
हरियाणा के सीएम ने कहा, ”10 लाख के ऊपर के करदाताओं को हमने 50 फीसदी की छूट दी है। साथ ही ब्याज भी माफ किया है। इस योजना के तहत 2 लाख से अधिक करदाता लाभ मिलेगा। 10 लाख से ऊपर के करदाता अपनी मूल राशि को भी दो किस्तों में दे सकेंगे।”
हरियाणा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रोजेक्ट
कैबिनेट बैठक में प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना की डीपीआर को भी मंजूरी दी गई है। प्रदूषण एक ऐसा विषय है जो शहरों में बार-बार उठता है। इसके लिए हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना को मंजूरी दे दी गई है. परियोजना पर कुल लगभग 3647 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।