Parliament Budget Session: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया था। इस बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत दी गई थी। बजट पर पीएम मोदी भी अपना भाषण दे चुके हैं। इस बीच आज यानी 11 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। वह शाम बजे लोकसभा में इसका जवाब देंगी। साथ ही संसद में न्यू टैक्स बिल को भी पेश किया जा सकता है।
चालू सत्र में पेश होगा बिल
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारणन ने पहले ही बता दिया था कि इस नए इनकम टैक्स बिल को चालू सत्र में ही संसद में पेश किया जाएगा, जिसका एलान 7 फरवरी को किया गया था। बता दें कि इस नए इनकम टैक्स बिल को पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी थी।
13 फरवरी को खत्म होगा बजट सत्र
वहीं, संसद में चालू बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा। गौर करने कि बात है कि देश में नया इनकम टैक्स अधिनियम 63 साल के बाद लागू होगा और New Income Tax Bill मौजूदा इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की जगह लेगा, जो 1 अप्रैल 1962 से लागू है। टैक्स बिल की समीक्षा का उद्देश्य इनकम टैक्स से जुड़े कानूनों को सरल बनाना है, ताकि आम टैक्सपेयर्स के लिए ये ज्यादा संक्षिप्त और समझने में आसान हो सके।
नए कानून में क्या बदलाव होने की संभावना?
दरअसल, नए कानून को आसान भाषा में लिखा जाए, ताकि आम लोग इसे आसानी से समझ सकें। अनावश्यक और अप्रचलित प्रावधानों और गैर जरूरी शब्दों को हटाया जाएगा। कर विवादों को कम किया जाएगा। टैक्सपेयर्स के लिए अनुपालन को आसान बनाया जाएगा।
गैर जरूरी शब्द हटाए जाएंगे
सरकार की तरफ से पहले बता दिया गया था कि न्यू टैक्स बिल में किसी पर कोई भी नया टैक्स बर्डन नहीं डाला जाएगा। बजट 2025 में टैक्स स्लैब में जो बदलाव किए गए हैं, वो इसमें शामिल होंगे। नए बिल में गैर-जरूरी शब्दों को हटाया जाएगा।