श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

मोदी की भक्ति, नंगे पांव हाथ में टैब लिये देखा रामलला का सूर्याभिषेक

pm modi | RamLala | Ram Mandir | Surya Tilak | shreshth bharat |

Surya Tilak Of Ramlala: अयोध्या में रामनवमी की पावन बेला पर रामलला के सूर्यतिलक का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामभक्ति में लीन दिखे। पीएम नंगे पाव ही रामलला के इस अद्भुत नजारे को देखते हुए नजर आए।

पीएम मोदी के सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में वह नंगे पैर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के हाथ में एक टैब भी है, जिस पर वह रामलला के ललाट पर सूर्य के प्रकाश के मनमोहक दृश्य को देख रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ” नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”

पीएम मोदी ने प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक को अलौकिक राम भक्तों से आग्रह किया कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें। पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है। दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें।”

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली बार हुआ है जब रामलला का सूर्य तिलक हुआ। शालिग्राम से बनी रामलला की मूर्ति के माथे पर सूर्य की चमक अद्भुत ही दर्शन करा रही थी। ध्यान देने की बात है कि इस महान घटना के पीछे  देश के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत थी। धर्म और विज्ञान के संगम से क्या हो सकता है ये आज देखा गया। सूर्य अभिषेक एक ऐसी परंपरा है जो कई जैन और हिंदू सूर्य मंदिर मंदिरों में प्रैक्टिस की जाती रही है।

रामनवमी के खास मौके पर मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है। बता दें कि रामनवमी के दिन वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरणों को भगवान रामलला के मस्तक तक पहुंचाया गया। इस दौरान 5 मिनट तक रामलला के ललाट पर सूर्य की किरण सुशोभित हुई।

ये भी देखें


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य