श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

‘आप’ को नहीं मिली राहत की सांस, CM केजरीवाल संग सिसोदिया का ये हाल

delhi excise policy case supreme court rejects manish sisodia bail plea

लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल पहले से तिहाड़ जेल में बंद हैं और आम चुनाव के बीच उनके बाहर आने की उम्मीदें कम दिख रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी को कोर्ट ने एक बार फिर से खारिज कर दिया है। यह दूसरी बार हुआ है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से सिसोदिया की अर्जी को खारिज किया गया है। सिसोदिया के वकील का कहना है कि इस फैसले को वे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

शराब नीति केस से जुड़ा है मामला

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के नेता लगातार मुश्किल में घिरे नजर आ रहे हैं। दो बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद सिसोदिया जरूर राउज एवेन्यू कोर्ट को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख कर रहे हैं लेकिन उनकी राह इतनी आसान नजर नहीं आ रही है। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध दर्ज करते हुए कहा था कि वे ही दिल्ली शराब नीति मामले में असली किंगपिन हैं। ऐसे में अगर उनको जमानत देकर खुला छोड़ दिया गया तो यह कहीं न कहीं केस से खिलवाड़ करने जैसा होगा। सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया कहीं न कहीं सबूतों और गवाहों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

पत्नी सुनीता ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान

केजरीवाल की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी सुनीता ने आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। दिल्ली की लोकसभा सीटों पर सुनीता ने रोड शो भी निकाला है। हालांकि पार्टी के इलेक्शन सॉन्ग को लेकर भी चुनाव आयोग ने खड़े किए हैं। आयोग ने गाने पर सवाल खड़े करते हुए इसमें तब्दीली की बात कही है। इसको लेकर पार्टी नेता आतिशी सिंह ने आयोग को बीजेपी से मिला हुआ बताया है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य